विश्व कप के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

27_06_2014-ronaldoरियो डि जेनेरियो। विश्व कप से पुर्तगाल की टीम भले ही बाहर हो गई हो, लेकिन टीम के कप्तान और स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस बात से खुद को तसल्ली दे सकते हैं कि वे विज्ञापन अनुबंधों से कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। विश्व कप में शामिल फुटबॉलरों में विज्ञापन अनुबंधों से कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर लियोनेल मैसी हैं।

एक सर्वे के अनुसार रोनाल्डो खेल सामान निर्माता कंपनी नाइकी से अपने अनुबंध के तहत प्रतिवर्ष 14.1 मिलियन पौंड कमाते हैं। इस सूची में दूसरा स्थान अर्जेटीना के कप्तान और सितारा फॉरवर्ड लियोनेल मैसी का है। मैसी का अनुबंध खेल सामान बनाने वाली कंपनी एडिडास से है और इसके तहत उन्हें प्रतिवर्ष 13.6 मिलियन पौंड (139.21 करोड़ रुपये) मिलते हैं। ब्राजील के उभरते सितारे नेमार जूनियर का अनुबंध भी नाइकी के साथ है, लेकिन उन्हें सालाना 9.5 मिलियन पौंड (97.24 करोड़ रुपये) मिलते हैं। सर्वाधिक कमाई वाले अनुबंधों के मामले में शीर्ष 10 में इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के सितारा फॉरवर्ड वेन रूनी, स्टीवन गेरार्ड, फ्रेंक लैंपार्ड भी शामिल हैं। विश्व कप के मैच के दौरान इटली के डिफेंडर को काटने के कारण फीफा द्वारा प्रतिबंधित किए गए उरग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज भी इस सूची में स्थान बनाने में सफल रहे हैं।

जर्मनी के एनालिस्ट डॉ. पीटर रोहलमान द्वारा की गई जांच के अनुसार सुआरेज को एडिडास के साथ अनुबंध के तहत प्रतिवर्ष 3 मिलियन पौंड मिलते हैं। जांच में यह भी सामने आया कि खेल सामान निर्माता कंपनियों ने फुटबॉलरों के जूतों के प्रायोजन पर विश्व कप के दौरान 100 मिलियन पौंड की राशि खर्च की है।

You might also like

Comments are closed.