उरुग्वे के कोच ऑस्कर तबारेज ने फीफा की समिति से दिया इस्तीफा

28_06_2014-oscar28रियो डि जेनेरियो। स्ट्राइकर लुईस सुआरेज पर लगाए गए नौ मैचों के प्रतिबंध के विरोध में उरुग्वे के कोच ऑस्कर तबारेज ने फीफा की तकनीकी समिति से इस्तीफा दे दिया। तबारेज का आरोप है कि इंग्लैंड की मीडिया के दबाव में फीफा ने सुआरेज को बलि का बकरा बनाया। सुआरेज के साथ पूरे उरुग्वे का समर्थन है। मैं ऐसी संस्था की किसी समिति के साथ काम नहीं कर सकता जो खिलाड़ियों के साथ अन्याय करती हो। मैं अगले कुछ दिनों में इस्तीफा आधिकारिक रूप से भिजवा दूंगा। फीफा की अनुशासन समिति की आलोचना करते हुए तबारेज ने कहा कि उसने बिना सुआरेज का पक्ष जाने सजा सुना दी। फीफा का रुख कई मामलों में अलग-अलग रहता है। उसे सभी के लिए समान नीति अपनानी चाहिए।

You might also like

Comments are closed.