टेबल टेनिस डबल्स में शरत और अमलराज को सिल्वर मेडल

ग्लास्गो। भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स टेबल टेनिस स्पर्धा में स्वर्ण जीतने की उम्मीदें उस वक्त टूट गईं, जब अचंत शरत कमल और एंथोनी अमलराज की जोड़ी डबल्स के फाइनल में सिंगापुर के निंग गाओ और हयू ली से पार नहीं पा सकी। फाइनल में शिकस्त के साथ भारतीय जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। टेटे में शनिवार को भारत को दूसरा झटका तब लगा जब सिंगल्स में शरत कमल कांस्य का मुकाबला भी गंवा बैठे।

डबल्स के फाइनल में शरत और अमलराज की जोड़ी को पहला गेम जीतने के बावजूद 1-3 (11-8, 7-11, 9-11, 5-11) से हार झेलनी पड़ी। इस जोड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में सिंगापुर के यांग झी और झान जियान को 11-7 12-10 11-3 से हराया था। इसके बाद दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स का स्वर्ण जीतने वाले शरत को सिंगल्स में हार झेलनी पड़ी। कांसे के मुकाबले में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड ने उन्हें 4-2 से हराया। 42 मिनट तक चले मुकाबले में तीन बार के कॉमनवेल्थ चैंपियन को पिचफोर्ड के हाथों 6-11, 8-11, 11-4, 9-11, 11-6, 10-12 से हार का मुंह देखना पड़ा। 32 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने दो सेट गंवाने के बाद तीसरा सेट जीतकर जोरदार वापसी की कोशिश की अगले सेट में वह लय कायम नहीं रख सके और धीरे-धीरे मुकाबला अनके हाथों से फिसल गया।

You might also like

Comments are closed.