शर्मनाक: ग्लासगो में गिरफ्तार हुए दो भारतीय अधिकारी

ग्लासगो। एक शर्मनाक घटना ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 के लिए ग्लासगो में मौजूद भारतीय दल सहित करोड़ों भारतीय फैंस के सिर शर्म से झुका दिए हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के महासचिव राजीव मेहता और कुश्ती के रेफरी वीरेंद्र मलिक को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरों के मुताबिक महासचिव राजीव मेहता को जहां शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया है वहीं, वीरेंद्र मलिक पर तो इससे भी गंभीर आरोप है। मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक स्कॉटलैंड यार्ड के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी कुछ इस तरह से दी है, ’45 व 49 वर्षीय दो पुरुष सदस्यों को अलग-अलग आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है।’ दोनों की कल कोर्ट में पेशी होगी। हालांकि बताया जा रहा है कि ये दोनों ही ग्लासगो गए 215 सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा नहीं थे और वे खेल गांव में दल के साथ नहीं रह रहे थे। दोनों एक स्थानीय होटल में रह रहे थे।

You might also like

Comments are closed.