कॉमनवेल्थ पॉवरलिफ्टिंग: रहेलू को रजत, सकीना को कांस्य

ग्लास्गो। भारतीय पॉवरलिफ्टर राजेंद्र सिंह रहेलू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की हैवीवेट पैरा पावरलिफ्टिंग में रजत पदक जीता। जबकि भारत की सकीना खातून ने लाइटवेट (61 किग्रा तक) स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। सकीना ने पॉवरलिफ्टिंग में भारत को इन खेलों का पहला पदक दिलाया।

बेंगलूर (कर्नाटक) की सकीना ने शनिवार को हुई स्पर्धा में कुल 88.2 किग्रा वजन उठाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक नाइजीरिया की एश्टर ओयेमा ने जीता, जिन्होंने कुल 136 किग्रा वजन उठाया। रजत पदक इंग्लैंड की नताली ब्लेक ने जीता। नताली ने कुल 100.2 किग्रा वजन उठाया। जीत के बाद सकीना ने कहा कि मैं यहां पदक जीतने आई थी और यह जीतना शानदार है। मैं सातवें आसमान पर हूं। मुझे यहां लोगों का काफी समर्थन मिला।

You might also like

Comments are closed.