दीपिका-जोशना ने बिखेरी स्वर्णिम चमक

ग्लास्गो। भारत की दीपिका पल्लीकल व जोशना चिनप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की स्क्वॉश प्रतियोगिता के महिला डबल्स में इंग्लैंड की जोड़ी को शनिवार को 2-0 से पराजित कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। पल्लीकल व चिनप्पा ने इंग्लैंड की जेनी डुनकाफ और लॉरा मसारो की जोड़ी को लगातार गेमों में 11-6, 11-8 से पराजित कर भारत को स्क्वॉश में पहला पदक दिलाया।

चेन्नई की 22 वर्षीय पल्लीकल व इसी राज्य की 27 वर्षीय चिनप्पा ने मुकाबले में इंग्लिश जोड़ी के खिलाफ शानदार शुरुआत की और पहला गेम 11-6 से जीत लिया। दूसरे गेम में डुनकाफ और मसारो ने जोर लगाया और 6-1 की बढ़त बना ली, लेकिन भारतीय जोड़ी मैच को निर्णायक गेम में ले जाने के मूड में कतई नहीं थी। पल्लीकल और चिनप्पा ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लिश जोड़ी को 7-7 की बराबरी पर जा पकड़ा। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार अंक लेते हुए स्कोर 10-7 कर दिया। इंग्लिश जोड़ी ने फिर स्कोर 8-10 किया, लेकिन पल्लीकल और चिनप्पा ने मैच हाथ से फिसलने नहीं दिया और 11-8 से गेम जीतकर स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल दिया।

चार साल पहले दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में स्क्वॅाश में भारत की झोली खाली रही थी, लेकिन इस बार इन दो खूबसूरत खिलाड़ियों ने अपनी स्वर्णिम चमक से भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी।

पल्लीकल और चिनप्पा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कैसी ब्राउन और राचेल ग्रिनहम को 11-9, 7-11, 11-4 से पराजित करके खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। इससे पहले सौरव घोषाल और पल्लीकल मिक्स्ड डबल्स केक्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के डेविड पामर और राचेल ग्रिनहम से 6-11, 9-11 से हारकर बाहर हो गए थे। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हरिंदर पाल संधू और जोशना चिनप्पा की जोड़ी न्यूजीलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त मार्टिन नाइट और जोएले किंग के हाथों 11-7, 8-11, 6-11 से हार गई।

You might also like

Comments are closed.