हफीज की सेंचुरी, पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

शारजाह । पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 281 रन का सुरक्षित स्कोर खड़ा किया। ओपनर मोहम्मद हफीज के शानदार शतक (178*) जड़ा।

शारजाह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम को शॉन मसूद (12) के रूप में पहला झटका जल्द लगा लेकिन इसके बाद हफीज ने एक छोर संभालते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया। हफीज ने मार्क क्रेग की गेंद लगातार दो चौकों और फिर एक रन के साथ अपना सातवां शतक पूरा किया। हफीज ने अजहर अली (39) के साथ 87 और कप्तान मिस्बाह उल हक (38*) के साथ अटूट 121 रन की साझेदारी की। हफीज अपने करियर के 196 टेस्ट रन से अब सिर्फ 18 रन पीछे हैं, जो उन्होंने वर्ष 2012 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी ने पिछले चार मैचों के शतकवीर यूनुस खान को सस्ते में आउट किया।

जिमी नीशाम की जगह टीम में शामिल विटोरी न्यूजीलैंड की ओर से 112वां मैच खेल रहे हैं और उन्होंने देश की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (111) के रिकॉर्ड को तोड़ा।

You might also like

Comments are closed.