ह्यूज हार गए जिंदगी का मैच

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच के दौरान घायल हुए दिग्गज बल्लेबाज फिल ह्यूज जिंदगी की जंग जीत नहीं पाए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उनकी मौत के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है।

उस दिन क्या हुआ था मैदान पर ?

फिल ह्यूज को शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान तेज गेंदबाज सीन एबॉट की एक बाउंसर सिर पर लगी थी। इस हादसे के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें इलाज के लिए सेंट विंसेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी किया गया। ऑपरेशन के बाद भी वो लगातार कोमा में थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेल चुके ह्यूज टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे थे क्योंकि कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने की स्थिति में टीम को एक बल्लेबाज की जरूरत थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें चार दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। चोटिल होने से पहले वो 116 गेंद खेलकर 9 चौकों की मदद से 63 रन बना चुके थे। उनके घायल होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज के सम्मान में शेफील्ड शील्ड के मौजूदा दौर के मैच को रद्द कर दिया था।

ह्यूज का क्रिकेट करियर

25 वर्षीय ह्यूज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 26 फरवरी 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 32.65 की औसत से 1535 रन बनाए थे। टेस्ट मैचों में उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक लगाया था। टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था 160। इसके अलावा 11 जनवरी 2013 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले ह्यूज ने 25 वनडे मैचों में दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से 826 रन बनाए थे। वनडे में उनका औसत था 35.91 का। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 138 नॉट आउट था। ह्यूज ने अपने साथी खिलाड़ी एस्टन एगर के साथ मिलकर 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ दसवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 163 रन की साझेदारी की थी।

You might also like

Comments are closed.