वॉशिंगटन पोस्ट ने उठाया मोदी की पत्नी की गैरमौजूगी का मुद्दा

नई दिल्ली। जब भी कोई विदेशी नेता अपनी पत्नी संग भारत आता है, जसोदाबेन की गैरहाजिरी का मुद्दा उठता है। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जसोदाबेन की गैरमौजूदगी का मुद्दा अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने उठाया है।
वॉशिंगटन पोस्ट अखबार ने एक खबर छापी है कि जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी के साथ खाना खा रहे थे तब उनकी पत्नी जसोदाबेन उनके साथ नहीं थीं। वह इंतजार ही करती रहीं, जैसा कि वह पूरी उम्र से कर रही हैं।
वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है, 64 साल के मोदी ने किशोरावस्था में हुई अपनी शादी को राजनीतिक चढ़ाव के दौरान कई दशकों तक गोपनीय रखा और पिछले साल स्वीकार किया कि उनकी पत्नी भी है। पेशे से टीचर रहीं जसोदाबेन की अपने पति से सालों से बात नहीं हुई है, लेकिन वह आज भी उम्मीद कर रही हैं कि एक दिन वह दिल्ली में अपने पति के साथ होंगी।
जसोदाबेन ने इस बात पर दुख जाहिर किया है कि ओबामा के साथ उनकी पत्नी है पर मोदी ने उन्हें नहीं बुलाया। अमेरिकी रिपोर्टर ऐनी गोवेन ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के बहाने भारत की कुरीति बाल विवाह पर भी निशाना साधा। अपनी खबर में उन्होंने लिखा है, बाल विवाह भारत में आम बात थी और है, जबकि यह गैरकानूनी है। दुनियाभर की कुल बाल वधुओं का एक तिहाई यानी यूएन चिल्ड्रन्स फंड के मुताबिक करीब 24 करोड़ बालिका वधु भारत में रहती हैं।

 

You might also like

Comments are closed.