घाना में गैस स्टेशन पर विस्फोट में 200 लोगों की मौत, राष्ट्रीय शोक की घोषणा

4

अकरा। घाना की राजधानी अकरा में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट में 200 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में अधिकांश वे लोग थे जिन्होंने क्षेत्र में हो रही बारिश से बचने के लिए स्टेशन की शरण ली थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार आग स्टेशन के पास खड़ी एक लॉरी टर्मिनल में लगी, जिसके यह स्टेशन तक पहुंच गई। इस घटना को लेकर देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। यहां हुए विस्फोट से आग ने आस-पास की बिल्डिंगों को अपनी चपेट में ले लिया। घाना फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता बिल्ली अनाग्लेट ने कहा कि कर्मियों को गुरुवार तड़के भी मौके से शव मिल रहे थे। आसपास रहने वालों का कहना है कि मूसलधार वर्षा और बाढ़ के चलते काफी लोगों ने स्टेशन पर शरण ले रखी थी। घटनास्थल के पास में ही रहने वाले माइकल प्लेंज ने बताया कि विस्फोट के समय कई लोग शेड के नीचे थे और वे उस विस्फोट की चपेट में आ गए। फायरब्रिगेड कर्मी सुबह भी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे थे। इसके साथ ही पुलिस, सेना और आपातकालीन क्रू भी मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंच गए थे।

You might also like

Comments are closed.