एच 1बी सुधारों पर काम नहीं करने को लेकर ट्रंप की आलोचना

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रमुख सीनेटर एवं एच1बी वीजा सुधारों के समर्थक ने एच1 बी वीजा उल्लंघन पर नकेल कस अमेरिकी कर्मियों के हितों की रक्षा करने के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किए गए अपने वादे को पूरा करने की दिशा में कोई काम नहीं करने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है। सीनेट डेमोक्रेटिक व्हिप डिक डर्बिन ने ट्रंप को लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें कार्यभार संभालने के अपने पहले दिन में एच1बी सुधार नहीं अपनाने के अपने निर्णय की वजह अमेरिकियों को बतानी चाहिए। डर्बिन ने कहा, ‘‘समीक्षकों का कहना है कि आपके स्वामित्व वाली कंपनियां सैकड़ों योग्य अमेरिकी कर्मियों से मुंह मोड़कर कम से कम 1000 विदेशी मेहमान कर्मियों को लाना चाहती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह ही आपके प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने कहा था कि एच1बी वीजा सुधार आपके प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता नहीं है।’’

You might also like

Comments are closed.