दोषी पाए गए शाहरुख तो जेल में पीसेंगे चक्की !

मुंबई, किराए की कोख (सरोगेसी) के जरिए पिता बनने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान जन्म पूर्व बचे का लिंग परीक्षण कराने के मामले में दोषी पाए गए तो मुसीबत में पड़ सकते हैं। शाहरुख को इस मामले में पांच साल की जेल भी हो सकती है। इसके अलावा जिस डॉक्टर ने लिंग परीक्षण किया है उसे भी तीन साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं।
महिला समाजसेवी वर्षा देशपांडे की शिकायत के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी के आदेश पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्नी गौरी खान से शाहरुख पहले ही बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के पिता हैं। विवाद खड़ा होने के बाद शाहरुख ने चुप्पी साध ली है।
इससे पूर्व मीडिया में आई रिपोर्टो में दावा किया गया था कि अभिनेता आमिर खान की तर्ज पर शाहरुख किराए की कोख के जरिए तीसरे बचे के पिता बनने जा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गैरसरकारी संगठन और इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आइआरआइए) द्वारा मामले की जांच कराने की मांग पर बीएमसी को इसकी पुष्टि करने के निर्देश दिए गए हैं। पीसीपीएनडीटी कानून (प्री कांसेप्शन प्री नेटल डाइग्नोस्टिक टेकनिक्स) को लागू कराने के लिए नगर निगम जिम्मेदार संस्था है। देश भर में लागू पीसीपीएनडीटी कानून के तहत जन्म पूर्व बचे का लिंग परीक्षण निषेध है।
बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अरुण बामने ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम शाहरुख के बांद्रा स्थित आवास मन्नत पर गई थी, लेकिन उस समय अभिनेता वहां मौजूद नहीं थे। बामने के मुताबिक, शाहरुख की सेक्रेटरी पूजा डडलानी ने बताया कि अभिनेता ने जन्म पूर्व बचे का लिंग परीक्षण नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि अभिनेता ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। पेशे वकील वर्षा देशपांडे ने मीडिया रिपोर्टो का हवाला देते हुए कहा कि शाहरुख उसी डॉक्टर की सेवाएं ले रहे हैं, जिनके पास आमिर खान गए थे। उन्होंने कहा कि यह सीधे डॉ. फिरोजा पारिख की ओर इशारा कर रहा है। जसलोक अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, अस्पातल के आइवीएफ सेंटर की निदेशक डॉ. फिरोजा पारिख का इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

You might also like

Comments are closed.