बैंक करदाताओं को परियोजनाओं के निवेश जोखिम से बचाएगा नया निर्माण

औटवा। केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि लिबरलस के वादे के अनुसार नई निर्माण आर्थिक एजेंसी करदाताओं के जोखिम को कम करेगी, यदि किसी परियोजना में पूरा भार सरकार के ऊपर होता हैं तो उस स्थिति में इस प्रकार की संस्था उन्हें आर्थिक सहयोग मुहैया करवाएंगी, बिल मॉरन्यू ने आगे कहा कि करदाताओं को सरकारी योजनाओं में देरी का खामियाजा अब और नहीं भुगतना होगा, जिसके कारण उनकी निवेश राशि टूट जाती थी, और उन्हें लाभ के स्थान पर हानि होती थी। कई बार कुछ परिस्थियां मौसमी गड़बड़ी के कारण भी दोषी हो जाती थी। मॉरन्यू ने आगे कहा कि आर्थिक बोझ कम करने के लिए लिबरलस सरकार ने यह नई योजना आरंभ की हैं, जिसके अंतर्गत परियोजना की तुलना में अकथित लागतों की भरपाई हेतु आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। करदाताओं को कोई भी ऐसी समस्या नहीं सहनी पड़े, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान उठाना पड़े। उन्होंने आगे बताया कि लिबरल सरकार के सत्ता में देश की अर्थव्यवस्था अन्य सरकारों की तुलना में अच्छी हैं, निजी निवेशों में बढ़ावा देने से लिबरलस सरकार इस सुदृढ़ता को और अधिक बढ़ाना चाहेगी। सूत्रों के अनुसार लिबरलस की आगामी योजना में 15 बिलीयन डॉलर नकदी में और 20 बिलीयन डॉलर चुकता अंश में निवेश की योजना हैं जिसमें ऋण की व्यवस्था तीन या चार बार जिससे निजी डॉलरों की मदद द्वारा सड़कों, सेतुओं और ऊर्जा हस्तांतरण नेटवर्कस आदि योजनाओं में दीर्घ कालीन निवेश हो सकेगा।
You might also like

Comments are closed.