एर्दोआन ने आतंकवाद की मदद के आरोप पर कतर का बचाव किया

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि उनके पास कभी ऐसी सूचना नहीं आई कि कतर आतंकी संगठनों की मदद करता है। सऊदी अरब और उसके साथी देशों ने कतर पर आतंकवाद की मदद का आरोप लगाया है और उसके साथ संबंध खत्म कर लिए हैं। सऊदी अरब और साथी देशों ने शुक्रवार को कई कतरी और दोहा आधारित व्यक्तियों एवं संगठनों के नाम ‘आतंकवादी सूची’ में डाल दिए जिसके बाद राजनयिक संकट और गहरा गया। एर्दोआन ने खाड़ी देशों के साथ अच्छे संबंधों को बरकरार रखते हुए कतर के साथ नजदीकी रिश्ते जारी रखने का संकल्प किया। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उन्होंने उन समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित किया है जो अलग अलग तरह की सेवाएं प्रदान करने के लिए बने हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं इन समूहों को जानता हूं। आज की तारीख तक मेरे पास इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि कतर आतंकवाद की मदद करता है।’’ तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि कतर के खिलाफ नाकेबंदी खत्म की जानी चाहिए और सऊदी अरब इस दिशा में नेतृत्व और साहस दिखाए।

You might also like

Comments are closed.