सभी क्षेत्रों में शोध व्यावसायों के विकास हेतु केंद्र सरकार देगी 1.26 बिलीयन डॉलर

औटवा। केंद्र सरकार के अपने नए निर्णय के अंतर्गत देश के शोध कार्य से संबंधित उद्योगों के विकास हेतु 1.26 बिलीयन डॉलर का लक्ष्य रखा हैं, जिसके निवेश द्वारा सरकार इन व्यवसायों को विकसित करेगी और इसमें उचित सुधार लाएगी, आर्थिक विकास मंत्री नवदीप बेन्स ने कहा कि औटवा के शोध कार्य संबंधी उद्योगों के लिए सरकार वचनबद्ध हैं और इन्हें जल्द ही विकसित किया जाएगा, कैनेडा में किसी भी सैक्टर के विकास हेतु फंड की कोई समस्या नहीं आएगी। सरकार द्वारा गत बजट में भी इस प्रकार के व्यवसायों के उत्थान हेतु धन पारित किया हैं, जिसके समीक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत सहयोग द्वारा भुगतान और सभी सेक्टरों में फर्मों के नॉन-रीपेबल सहयोग की प्रस्ताव भी लाया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.