कर्मचारियों के लिए नई मानसिक स्वास्थ्य सेवा की घोषणा

औटवा। ओंटेरियो स्वास्थ्य मंत्री ईरीक हॉस्कीन्स द्वारा पीकांगीकुन फर्स्ट नेशन के 20 स्थाई कर्मचारियों को मानसिक सेवा उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई, दूरवर्ती इलाकों में रहने वाले इस प्रकार के कर्मचारी काम की अधिकता और आराम न मिल पाने की चिढ़चिढ़ाहट को हटाने के लिए सूस्याईड तक का सहारा ले रहे हैं। जिसका मुख्य कारण हैं इसकी मानसिकता जिस पर काम की अधिकता होते ही इनके अंदर यह हीन भावना भर देता हैं। हॉस्कीन्स ने आगे कहा कि सरकार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए अभी भी 1.6 मिलीयन डॉलर उपलब्ध करवाएं हैं, जिसके अंतर्गत इस प्रकार की सेवाएं प्रत्यक्ष तौर पर दी जा रही हैं। इस मुद्दे को न्यायाधिकार क्षेत्र से जोड़ना हैं, हमें सभी प्रकार की मानसिकता के लिए सदैव तैयार रहना, सबसे गंभीर बात यह हैं कि इस बुरी संगति का सबसे बुरा प्रभाव युवाओं पर हो रहा हैं, जिसे दूर करने के लिए देश के कई शहरों में इस प्रकार की सेवाओं का शीघ्र ही शुभारंभ करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार और प्रांत द्वारा आरंभ इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले आठ लोगों को इस सेवा का लाभ दिया जाएगा, जिससे आम जनता को शीघ्र से शीघ्र लाभ मिल सके। ओंटेरियो द्वारा नए स्वदेशी युवा और समुदायों को बचाने के लिए यह मुहिम चलाई जाएगी, उन्हें यह यकीन दिलाया जाएगा कि वे हमारी भांति ही देश के लिए अमूल्य हैं, जिनका समय आने पर हम लाभ के साथ उपयोग कर सकते हैं।
You might also like

Comments are closed.