अर्जेन्टीना के चुनाव में राष्ट्रपति को विधायी बहुमत मिला

राष्ट्रपति मौरीसियो माक्री की गठबंधन सरकार को कांग्रेस के चुनाव के शुरूआती परिणामों में मजबूत समर्थन मिला है और 2015 में सरकार बनाने के बाद वह पहली बार विधायी बहुमत की ओर बढ़ते दिखाई दिये हैं। हालांकि राष्ट्रपति की पूर्ववर्ती क्रिस्टीना फर्नांदेज ने सीनेट की एक सीट जीत ली है। क्रिस्टीना राजनीति में वापसी के लिए प्रयासरत हैं। शुरूआती परिणाम ब्यूनस आयर्स, कॉर्डोबा, सैंटे फे और मेंडोज़ा समेत अर्जेंटीना के अधिकतर प्रांतों में, केंद्र में शासन कर रहे गठबंधन की जीत का संकेत दे रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.