एनडीपी सम्मेलन में आगामी चुनौतियों पर जगमीत सिंह ने की चर्चा   

औटवा। केंद्रीय न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नेता जगमीत सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में 2019 के लिए तैयारियां आरंभ करने की बात स्वीकारी, उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अपनी साख को पुन: प्राप्त करना होगा और लोगों को समझाना होगा कि उनकी पार्टी ही एकमात्र चयन हैं जो अपनी सार्थक नीतियों के साथ देश को आर्थिक अस्थिरता से बचा सकती हैं। अक्टूबर में जगमीत सिंह के चयन के पश्चात यह पार्टी का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन हैं, जिसे तीन दिवसीय सम्मेलन के रुप से आयोजित किया गया था और इसकी समाप्ति गत रविवार को हुई। सम्मेलन में अपने शानदार संबोधन में उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रमुख लक्ष्यों में करों की असमानता एक प्रमुख कार्य होगा, जिसे सत्ता प्राप्ति के पश्चात ही सुलझाया जा सकता हैं और विपक्षियों द्वारा लोगों को केवल गुमराह किया जा रहा हैं, इस विषय पर कोई भी सटीक निर्णय नहीं लिया जा रहा। विदेशी विनिमय पर भी सरकार की उदासीनता भविष्य के लिए भयंकर परिणाम लाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 2015 के पश्चात पार्टी की ख्याति बहुत अधिक गिरी हैं, जिसके कारण शीर्ष पर रहने वाली पार्टी खिचककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। अब समय आ गया हैं कि पार्टी नेतृत्व में बदलाव के साथ साथ इसके उद्देश्यों में भी नए परिवर्तन जोड़े जाएं, जिससे लोगों को सार्थकता का अभ्यास हो सके। आज के समय में लोगों को ऐसी सुविधाएं मुहैया करवानी होगी जो उनके प्रतिदिन के जीवन को और अधिक सुगम बना सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह भी सिद्ध करना होगा कि हम किस प्रकार लिबरलस से भिन्न हैं जिस कारण से लोग हमें चुने और यह नहीं सोचे कि हमने एक संकुचित पार्टी को हटाकर दूसरी को सत्ता सौंप दी।जगमीत सिंह ने आगे कहा कि वर्ष 2011 से क्यूबेक में पार्टी की स्थिति दिन प्रतिदिन बहुत अधिक गिरी हैं। जिसका परिणाम 2015 के चुनावों पर साफ तौर पर दिखा। परंतु उन्होंने यह भी बताया कि एक सिख नेता पगड़ी और कृपाण लेकर पहली बार कैनेडियनस ने अपने मत में वोट मांगेगा, जिसे वह एक चुनौती मानते हुए सामना करेंगे। उन्होंने संभावना जताई कि 2019 में लिबरल को एक कड़ी टक्कर के रुप में पार्टी को प्रस्तुत करना एक बहुत बड़ी चुनौती होगा।
You might also like

Comments are closed.