अभिनेता नरेंद्र झा का हृदयाघात से निधन

फिल्म और टेलिविजन अभिनेता नरेंद्र झा का निधन हृदयाघात से उनके वाडा स्थित फार्महाउस में हो गया। वह ‘हैदर’, ‘रईस’ और‘ काबिल’ जैसी फिल्मों में किए गए अपने अभिनय क्षमता के लिए जान जाते थे। उनकी उम्र 55 साल थी। उनके परिवार के एक सदस्य ने उनके निधन के बारे में सूचन दी। बुधवार तड़के जब वह अपने फार्महाउस में थे तब उन्हें हृदयघात आया था। अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से वह यहां रह रहे थे।” झा ने टीवी पर अपने करियर की शुरूआत‘ शांति’, ‘इतिहास’ और ‘कैप्टन हाउस’ जैसे शो से की थी। अभिनेता भले ही फिल्मों की दुनिया की तरफ रूख कर गए हों लेकिन उन्होने छोटे पर्दे पर भी अपना पांव जमाए हुए रखा। उन्होंने श्याम बेनेगल के ‘संविधान’ में काम करने के साथ ही ‘बेगूसराय’ और ‘छूना है आसमान’ जैसे धारावाहिकों में काम किया। झा ने विशाल भारद्वाज की फिल्म‘ हैदर’ में अभिनेता शाहिद कपूर के ऑनस्क्रीन पिता और‘ रईस’ में मुसा भाई का किरदार निभाया था। वह प्रभास अभिनित फिल्म ‘साहो’ में भी आने वाले थे। अभिनेता की अचानक हुई इस मौत पर उनके साथ काम करने वाले और प्रशंसक अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। ‘रईस’ फिल्म का निर्देशन करने वाले राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुखद, मुसा भाई नहीं रहे? नरेंद्र झा की आत्मा को शांति मिले।” अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया, ‘यह बहुत दुखद है। वह एक प्यारे इंसान थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ निर्देशक हंसल मेहता ने भी ट्वीट करके दुख जताया। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अभिनेता की मौत पर दुख प्रकट किया है।

You might also like

Comments are closed.