11 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा पाक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने 11 भारतीय कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है। ये सभी कैदी इसी माह के मध्य तक रिहा कर दिए जाएंगे। पाकिस्तान ने सोमवार को यह एलान दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची की अदला-बदली के दौरान किया। हालांकि, पाकिस्तान द्वारा रिहा किए जाने वाले कैदियों के बारे में यादा जानकारी नहीं दी है।
गौरतलब है कि सूचियों का आदान-प्रदान दोनों देशों के मध्य 2008 में हुए समझौते के तहत किया जाता है। पाकिस्तानी विदेश विभाग ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास को पाकिस्तानी जेलों में बंद 491 कैदियों की सूची सौंपी है।
इसी तरह भारतीय विदेश मंत्रालय ने देश में बंद 386 पाक कैदियों की सूची नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उचायोग को सौंपी है। सूची की अदला-बदली साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई की जाती है। सजा अवधि पूरी कर चुके कैदियों को रिहा कर दिया जाता है।

You might also like

Comments are closed.