कभी भी फुल चार्ज न करें अपने मोबाइल की बैटरी

लंदन। अगर आप चाहते है कि आपके मोबाइल फोन की बैटरी यादा समय तक आपका साथ दे तो इसे कभी भी सौ फीसद चार्ज नहीं करें। तकनीकि विशेषज्ञों की राय मानें तो फोन की बैटरी यादा देर तक चले इसके लिए इसे मात्र पचास फीसद ही चार्ज करना चाहिए।
अंग्रेजी दैनिक द टेलीग्राफ के हवाले से इस मामले में जानकार एरिक लिमर का दावा है कि मोबाइल फोन के बैटरी को फुल चार्ज किया जाना ठीक नहीं हैं। इनका कहना है कि फोन की बैटरी को पचास फीसद चार्ज होने के साथ ही इसे चार्जर से निकाल देना चाहिए। लिमर की मानें तो फोन के बैटरी को अत्यधिक चार्ज किया जाना और सौ फीसद चार्ज किए जाने से बैटरी के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। इनका कहना है कि बैटरी को लगातार चार्ज किए जाने से फोन अधिक गर्म होता है और इससे बैटरी की क्षमता प्रत्येक वर्ष घटती जाती है।
लिमर का कहना है कि इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि महीने में एक बार से अधिक फोन की बैटरी फुल डिस्चार्ज नहीं हो सके । इनका दावा है कि बैटरी के सौ फीसद चार्ज होने के साथ ही उसे चार्जर से अलग कर देना चाहिए अन्यथा बैटरी के खराब होने की संभावना रहती है।
लिमर के अनुसार मोबाइल फोन की बैटरी के लिए आदर्श तापमान 15 डिग्री सेल्सियस हैं और आमतौर पर यह कोशिश की जानी चाहिए कि फोन के आसपास का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहे।
लिमर के अनुसार मोबाइल फोन की बैटरी को अधिक समय तक चलाने के लिए कम कवरेज या बिना कवरेज वाले इलाके में फोन को फ्लाइट मोड में रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि लोकेशन का इस्तेमाल करने वाले एप्लीकेशन और जीपीएस सेवाएं जैसे सुविधाओं का इस्तेमाल बैटरी की लाइफ को कम करती हैं इसलिए इन्हें मिनिमाइज करके रखना चाहिए।

 

You might also like

Comments are closed.