सितंबर में हो सकती है नवाज-मनमोहन मुलाकात

ManmohanSingh1-Pak PMब्रूनेई। पाक प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच सितंबर में पहली मुलाकात हो सकती है। अजीज ने यह बात भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से हुई मुलाकात में कही है। इनकी मुलाकात लगभग बीस मिनट तक चली। इसमें दोंनो देशों के बीच विवादों को जल्द सुलझाने और आपसी विश्वास को बढ़ाने पर चर्चा हुई।
गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इन दिनों ब्रूनेई में चल रहे ग्यारहवें आसियान मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने गए हुए हैं। अजीज ने खुर्शीद से हुई मुलाकात के बाद एक प्रेस वार्ता में बताया कि भारत पाकिस्तान से बेहतर संबंध बनाने का इछुक है। उन्होंने कहा कि सितंबर में यूएन जनरल असेंबली के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात संभव हो सकती है।
भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के साथ तीन महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने के लिए रविवार को ब्रूनेई रवाना हुए थे। उन्होंने यहां 11वें भारत-आसियान मंत्री स्तरीय बैठक समेत विदेश मंत्री स्तर के तीसरे शिखर सम्मेलन में भी शिरकत की। आसियान देशों के साथ अपने सम्बंधों को मजबूत बनाने की कोशिशों के तहत भारत ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में आसियान भारत केंद्र शुरू किया था। आसियान समूह में बूनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड तथा वियतनाम शामिल हैं।

You might also like

Comments are closed.