‘इरादा’ की निर्देशक ‘युवाओं पर केंद्रित’ फिल्म पर कर रही हैं काम

 

मुंबई। अपर्णा सिंह को उनके निर्देशन में बनी पहली ही फिल्म के लिए ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ मिला है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म पंजाब में जल प्रदूषण के मुद्दे पर बनी है। फिल्मनिर्देशक ने अपनी अगली फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार का चयन किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह ‘युवा पर केंद्रित’ एक फिल्म पर काम कर रही हैं। यह फिल्म बिहार की पृष्ठभूमि में बनेगी जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की झलक भी दिखाई देगी। अपर्णा ने बताया कि यह एक मनोरंजक फिल्म है। वास्तविक जीवन में काफी कहानियां हैं। जैसा कि मैं एक छोटे शहर से आती हूं तो मेरा इस कहानी से एक तरह का संबंध है। निर्देशक पिछले सात-आठ महीनों से इस फिल्म की कहानी पर काम कर रही हैं। ‘इरादा’ ने पर्यावरण संरक्षण/बचाव वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

You might also like

Comments are closed.