वनुआतू में 6.1 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की कोई खबर नहीं

सिडनी। अमेरिका के भूगर्भ वैज्ञानिकों ने बताया कि वनूआतू में आज 6.1 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन तत्काल क्षति की कोई खबर नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम की ओर 21 किलोमीटर की गहराई में था। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप की वजह से हताहत होने या क्षति पहुंचने की आशंका कम ही है। हालांकि यहां आए हालिया भूकंप की वजह से क्षेत्र में भूस्खलन जैसी समस्या पैदा होती है। जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के ड्यूटी भूगर्भ वैज्ञानिक ह्यू ग्लाविले ने एएफपी को बताया, “क्षेत्र में भूकंप का कंपन महसूस किया गया लेकिन हमें अब तक क्षति की कोई खबर नहीं मिली है। यूएसजीएस ने बताया, “इस क्षेत्र में भूकंप आते रहते हैं। हालांकि पोर्ट विला के इतने नजदीक भूकंप आना असामान्य है। भूकंप के बाद कुछ दिनों या सप्ताह में झटके महसूस किए जा सकते हैं। वनूआतू में करीब 2,80,000 लोग रहते हैं और यहां कुल 65 द्वीप हैं। इस देश की गिनती दुनिया के ऐसे देशों में होती है, जहां आपदा आने की आशंका अधिक है।

You might also like

Comments are closed.