पहली बार टीवी पर दिखेगी हत्या मामले की कार्यवाही

लंदन. ब्रिटेन में टीवी पर हत्या मामले की अदालत में चली पूरी सुनवाई का पहली बार प्रसारण किया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे लोगों को अदालती प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
बीबीसी के मुताबिक, एडिनबर्ग उच्च न्यायालय में पिछले वर्ष छह सप्ताह तक फिल्माया गया। इसमें नैट फ्रैसर (54) के खिलाफ अपनी पत्नी अर्लेने फ्रैसर की हत्या के आरोप की अदालत में हुई सुनवाई छोटे पर्दे पर दिखाई जाएगी।
इस वृत्तचित्र का शीर्षक ‘हत्या मामले की सुनवाईÓ है जिसे विंडफाल फिल्म्स ने तैयार किया है। इसमें शुरू से अंत तक की अदालती कार्यवाही शामिल की गई है। प्रस्तुतकर्ता ने मामले के सभी महत्वपूर्ण गवाहों के साथ कठिन समझौतों के तहत अनुमति ली है।
चैनल-4 के प्रवक्ता ने कहा, ”स्कॉटिश उच्च न्यायालय ने इस असामान्य और अनोखी फिल्म जिसमें एक आदमी अपनी पत्नी की हत्या का आरोपी है, के प्रसारण की अनुमति दी है।ÓÓ

 

You might also like

Comments are closed.