ओसामा के खात्मे की रिपोर्ट क्यों नहीं की गई सार्वजनिक

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने विश्व के लिए आतंक का पर्याय ओसामा बिन लादेन के मारे जाने पर एबटाबाद आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किए जाने पर सवाल उठाया है। अखबार ने कहा है कि रिपोर्ट सरकार द्वारा नहीं, बल्कि ‘अल जजीराÓ द्वारा जारी किया जाना पाकिस्तान के इतिहास में अत्यंत नुकसान पहुंचाने वाली और लज्जाजनक घटना है। समाचारपत्र ‘डॉनÓ ने मंगलवार के अपने संपादकीय में कहा है, ”देश के इतिहास में सबसे नुकसानदायक और शर्मनाक घटना पर एक उच्चस्तरीय रिपोर्ट को हमेशा के लिए गोपनीय रख पाना असंभव था। इसलिए यह (खुलासा) संभवत: लाजिमी था।ÓÓ दैनिक ने कहा है कि पूर्वी पाकिस्तान के अलग होने के लिए जिम्मेदार घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट को पाकिस्तान सरकार ने दशकों तक छिपाए रखा, लेकिन विकीलिक्स और भेदियों के जमाने में आज इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं रह गई है। अखबार ने कहा है, ”अत्यंत गोपनीयता और वैधानिक सार्वजनिक हित वाली सूचनाओं को छिपाए रखने का जमाना लद चुका है।ÓÓ दैनिक ने कहा है कि एक भारतीय प्रकाशन द्वारा रिपोर्ट के सार का प्रकाशन शुरू करने के बाद पाकिस्तान को अब वही करना पड़ रहा है जिसे वह लंबे समय से टालता रहा है। अखबार ने सवाल उठाया है, ”लेकिन जनवरी में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को सौंपी गई एबटाबाद आयोग की रिपोर्ट आखिर क्यों नहीं सार्वजनिक की गई?ÓÓ

You might also like

Comments are closed.