एकता का परिचय देने पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिया धन्यवाद

– कैनेडा दिवस समारोह को प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने किया संबोधित 
औटवा। कैनेडा दिवस समारोह में विलंभ से पहुंचे प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि देशवासियों के एकता के सामने अच्छे से अच्छा मजबूत देश में हिल जाएंगा, इसलिए उन्हें इतना अधिक टैरिफ नहीं बढ़ाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैनेडियनस ने कैनेडा के ध्वजा का मान कभी नहीं गिराया, जिसके लिए वह लेमींगटन में अपना संबोधन दे रहे थे, ट्रुडो ने भी यह स्वीकार करते हुए कहा कि आज दुनिया में बहुत अधिक स्पर्धा बढ़ गई ।  जिसके कारण हमें सतर्कता के साथ साथ कड़ी मेहनत के लिए भी हरदम तैयार रहना चाहिए, जिससे समय आने पर आप अपने आपकों किसी भी रुप ढ़ाल सकें और देश की उन्नति में भी सहयोगी बन सके। कैनेडा दिवस पर मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ट्रुडो ने सभी देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी एकजुटता के आगे अमेरिका को झुकना ही होगा, ट्रंप प्रशासन इस प्रकार हम पर अपनी कीमतें नहीं थोप सकते, हम अपनी स्वीकृति के साथ ही अमेरिकी उत्पादों को खरीदेंगे और उनके मूल्यों का यथोचित कीमत चुकाएंगें अत्यधिक कीमतों का विरोध सदा ही कैनेडा ने किया हैं और भविष्य में भी करता रहेगा। ज्ञात हो कि ट्रंप ने अमेरिका के साथ जुड़े सभी देशों में मूल्यांकन दरों को बढ़ा दिया हैं, जिसके कारण इन देशों में महंगाई बढ़ने का खतरा मंडरा रहा हैं। इन परिस्थितियों के बावजूद कैनेडा के प्रधानमंत्री ने हिम्मत से काम किया और देश के प्रमुख क्षेत्रों में उचित मूल्य खंड खोलने की अनुमति दी, जिससे देशवासियों को अमेरिकी महंगाई का कोई डर न हो। ट्रंप के साथ एक रेडियो साक्षात्कार में ट्रंप के सहयोगियों ने भी कैनेडा के इस रवैयो को उचित नहीं ठहराया, जिसके लिए आज सहयोगियों से  पुन: वार्ता होगी, समय की गंभीरता को देखते हुए इस योजना पर जल्द ही निर्णय निकालने के लिए अमेरिका भी पूर्ण रुप से यहीं चाहता हैं कि अमेरिका और कैनेडा के मध्य जल्द ही कोई समझौता हो और इस विवाद का कोई हल निकल सके, अन्यथा अब यहां की जनता एक बहुत बड़े महंगाई के प्रस्ताव हेतु तैयार रहे।
You might also like

Comments are closed.