अमेरिकी रेस्टोरेंट में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत

अमेरिका के कंसास शहर में शनिवार को हुई गोलीबारी में एक 26 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई। छात्र तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था। कंसास शहर के यूनिवर्सिटी ऑफ मिसूरी में पढाई करने वाले मृतक छात्र की पहचान शरत कप्पू के रूप में हुई। शरत के चचेरे भाई ने कहा कि कंसास के एक रेस्टोरेंट में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा खुले में फायरिंग की गई जिसमें शरत को पांच गोलियां लग गई। हालांकि गोली लगने के बाद शरत को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। चचेरे भाई संदीप वेमुलाकोंडा ने कहा, ‘मेरा भाई (शरत कप्पू) इसी साल जनवरी में फुल स्कॉलरशिप मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास में पढ़ाई के लिए अमेरिका आया था। पिछली रात हमें खबर मिली कि अज्ञात लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में वह बुरी तरह मारा गया। यह हमलोगों के लिए बहुत बुरा दिन है।’ संदीप ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मांग की है कि वे इस मामले को देखें और दोषियों को पकड़ने में मदद करें। संदीप ने अमेरिका में भारतीय दूतावास से भी निवेदन किया है कि वे शरत के शव को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद भेजें।

You might also like

Comments are closed.