अब अमेरिका-ईरान में जुबानी जंग

सन रूहानी के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने दी ‘भयंकर परिणाम’ भुगतने की चेतावनी

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उत्‍तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के बीच लंबे समय तक चली जुबानी जंग के बाद अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति दुनिया के एक अन्‍य देश के नेता के साथ जुबानी जंग में उलझ गए हैं। ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी की ‘जंग’ को लेकर खुली चेतावनी के बाद अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने भी पलटवार किया है और कहा कि उसे ऐसे परिणाम भुगतने प‍ड़ सकते हैं, जिसकी कल्‍पना भी दुनिया में किसी ने नहीं की होगी।अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ट्वीट कर ईरान को यह चेतावनी दी। उन्‍होंने अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में लिखे अपने ट्वीट में कहा, ‘ईरान के राष्‍ट्रपति रूहानी : अमेरिका को फिर कभी धमकी न दें अन्‍यथा आपको ऐसे परिणाम भुगतने होंगे, जो कि इतिहास में अब तक किसी ने नहीं भुगता होगा। हम वह देश नहीं, जो हिंसा और मौत को लेकर आपकी पागलपन भरी बातों को बर्दाश्‍त कर लेंगे। सतर्क रहें।’  ट्रंप की यह चेतावनी ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्‍होंने अमेरिका के लिए चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि ईरान के साथ जंग ‘सबसे भीषण’ युद्ध होगा। उन्होंने रविवार को एक कार्यक्र में अमेरिकी राष्‍ट्रपति को खुली चेतावनी देते हुए कहा, ‘शेर की पूंछ से मत खेलिए, पछताना पड़ेगा। हम धमकी का जवाब धमकी से देंगे।’ गौरतलब है कि ईरान और दुनिया की पांच महाशक्तियों (अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस) तथा जर्मनी के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते से अमेरिका के पीछे हटने के बाद से ही दोनों देशों में तनातनी है। यह समझौता अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में हुआ था, लेकिन मौजूदा राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इसे ‘देशहित में नहीं’ करार देते हुए इससे कदम वापस खींच लिए और ईरान पर अधिक प्रतिबंध लगाने की बात कही।

You might also like

Comments are closed.