शी जिनपिंग ने श्रीलंका को दी 295 मिलियन डॉलर की नई मदद

बीजिंग। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने श्रीलंका 295 मिलियन डॉलर का नया अनुदान देने की पेशकश की है। चीन, श्रीलंका के दक्षिण में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश कर रहा है और यह अनुदान इन्‍हीं कोशिशों का एक हिस्‍सा है। न्‍यूज एजेंसी रायटर्स की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सीरिसेना की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का ऐलान किया गया है। श्रीलंका, शी जिनपिंग के महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट बेल्‍ट एंड रोड इनीशिएटिव में हिस्‍सेदार है। श्रीलंका के राष्‍ट्रपति ने दी जानकारी शनिवार को कोलंबो से करीब 230 किलोमीटर दूर पोलोन्‍नारुवा में चीन की ओर वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त एक किडनी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। यह जगह सीरिसेना का गृहनगर है और निर्माण कार्य से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान राष्‍ट्रपति की ओर से इस बात का ऐलान किया गया। सीरिसेना ने यहां पर आए लोगों को बताया, ‘जिस समय चीनी राजदूत इस कार्यक्रम की तारीख तय करने के लिए मेरे घर पर आए, उसी समय उन्‍होंने मुझे बताया कि चीनी राष्‍ट्रपति ने मेरे लिए एक और गिफ्ट भेजा है।’ सीरिसेना ने जानकारी दी जिनपिंग ने दो बिलियन युआन यानी 295 मिलियन डॉलर की रकम उन्‍हें गिफ्ट की है ताकि वह अपने पसंद के प्रोजेक्‍ट पर इस रकम को खर्च कर सकें। श्रीलंका के राष्‍ट्रपति ने चीनी राजदूत को एक प्रस्‍ताव सौंपा है जिसके तहत देश में भी निर्वाचन क्षेत्र में घरों का निर्माण किया जा सके। रायटर्स के मुताबिक अभी इस मुद्दे पर श्रीलंका में चीनी दूतावास के किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका है और न ही कोई बात हो पाई है। चीन की ओर से यह नई मदद ऐसे समय में आई है जब चीनी कंपनी को पिछले चुनावी अभियान में पूर्व राष्‍ट्रपति महिंदा राजपक्षे को वित्‍तीय मदद देने के आरोपों में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले माह अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की ओर से जानकारी दी गई है कि चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (सीएचईसी) ने राजपक्षे के दोबारा चुनावी महत्‍वाकांक्षा के लिए 7.6 मिलियन डॉलर दिए थे। राजपक्षे के अलावा चीनी कंपनी ने भी इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

You might also like

Comments are closed.