ट्रंप ने उत्तर कोरिया के लिए ‘शानदार’ भविष्य की उम्मीद जताई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ वार्ता से पहले उनके “बहुत शानदार” भविष्य की उम्मीद जताई बशर्ते उनका “दोस्त” अपने परमाणु हथियार त्यागने पर सहमत हो जाए। ट्रंप ने ट्वीट किया कि परमाणु हथियार छोड़ देने पर उत्तर कोरिया के पास ऐसे अवसर होंगे “जैसे इतिहास में किसी और देश के पास नहीं रहे हैं।” ट्रंप और किम के बीच बृहस्पतिवार को आमने-सामने वार्ता होनी है जिसके बाद वह रात्रि भोज करेंगे और बाद में भी बातचीत जारी रखेंगे। उन्होंने किम को ‘‘अपना दोस्त’’ बताया। कुछ समय पहले तक उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और दोनों नेता एक-दूसरे का अपमान कर रहे थे। साथ ही ट्रंप ने उकोरिया के साथ उनकी व्यस्तता को लेकर आलोचना कर रहे अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने पूर्ववर्ती ओबामा की ओर इशारा करते हुए कहा, “ डेमोक्रेट्स को इस बारे में बात करना बंद करना चाहिए कि मुझे उत्तर कोरिया के साथ क्या करना चाहिए और इसकी बजाए खुद से पूछना चाहिए किया कि उन्होंने ओबामा प्रशासन के आठ साल के दौरान यह क्यों नही किया?” ट्रंप एवं किम के बीच होने वाली इस दो दिवसीय वार्ता में जून में सिंगापुर में हुई ऐतिहासिक वार्ता के बाद जारी की गई अस्पष्ट घोषणा को अमली जामा पहनाने की कोशिश की जाएगी।

You might also like

Comments are closed.