माइकल जैक्सन की प्रेरणा से डांसर बना: रेमो डिसूजा

मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने नृत्य निर्देशक रेमो डिसूजा ने कहा है कि वह माइकल जैक्सन से प्रेरणा लेकर डांसर बने थे। रेमो डिसूजा ने कहा कि जब वह लगभग 14-15 वर्ष के थे तब उन्होंने पहली बार माइकल जैक्सन को डांस करते हुए देखा था। वह उस समय सोचा करते थे कि माइकल जैक्सन इस तरह से कैसे मूव करते हैं। उन्होंने उन्हें फॉलो करना शुरू किया। उन दिनों उनके पास टैलीविजन और वी.सी.आर. नहीं थे जिससे वह माइकल जैक्सन के वीडियो देख सकें।
रेमो डिसूजा ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को कहा कि वह पढऩा नहीं चाहते बल्कि डांसर बनना चाहते हैं। उनके पिता इसके खिलाफ थे लेकिन उनकी मां और बहन ने उनकी मदद की। उन्होंने कहा, मैं मुम्बई आ गया लेकिन एक महीने के बाद मेरे पास न तो खाने को पैसे थे और न ही भोजन। तभी वर्ष 1995 में ‘रंगीलाÓ आई और मेरे टैलेंट को पहचाना गया।

You might also like

Comments are closed.