बलूचिस्तान में भारी बर्फबारी और बरसात से 14 की मौत, आपात स्थिति घोषित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत बलूचिस्तान के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी और लगातार बारिश के कारण महिलाओं तथा बच्चों समेत कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। खराब मौसम के कारण सड़क और वायु यातायात प्रभावित हुआ है और बलूचिस्तान बाकी दुनिया से पूरी तरह कट गया है। क्वेटा में लगातार बर्फ गिरने के कारण कई कच्चे मकान गिर गए हैं और कई लोगों की मौत हुई है। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने बताया कि बर्फबारी के कारण विभिन्न स्थानों पर महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। सिविल अस्पताल क्वेटा के सूत्रों ने बताया कि दर्जनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भारी बर्फबारी ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसने बताया कि सोमवार से मंगलवार सुबह तक इस्लामाबाद में भारी बारिश के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी होने का अनुमान है।

You might also like

Comments are closed.