पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10513 हुई

इस्लामाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ ने पाकिस्तान को भी पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 10513 तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 224 तक पहुंच गई है। देश के पंजाब प्रांत कोरोना संक्रमितों की संख्या 4590 पहुंच गई है और इस वायरस के संक्रमण से 58 लोगों हो गई। सिंध प्रांत में भी हालात खराब बने हुए है यहां संक्रमितों की संख्या 3373 और 69 मरीज जान गंवा चुके है। दोनों प्रांतों की तुलना में खैबर पख्तूनख्वा में संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम है। इस प्रांत में संक्रमितों की संख्या 1453 है लेकिन यहां सबसे ज्यादा 83 लोगों की मौत हुई है। बलूचिस्तान में 552 संक्रमण की जद में है और आठ लोगों की मौत हो गई है। गिलगित बाल्टिस्तान में 290 मरीज हैं और तीन की मौत हुई है। राजधानी इस्लामाबाद में संक्रमित 204 और तीन की मौत हुई है। पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 51 लोग संक्रमित हुए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा लॉकडाउन में कोताही बरतने के कारण संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।
You might also like

Comments are closed.