ट्रुडो सरकार ने वेजस सब्सिडी को दिसम्बर तक बढ़ाया

- विक्लांगों को घर पर किया जाएगा भुगतान

औटवा। हाऊस ऑफ कोमन्स के वर्तमान सत्र में केंद्र सरकार द्वारा निर्णायक फैसला लेते हुए वेजस सब्सिडी को दिसम्बर तक बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया, इसके अलावा विक्लांगों को मिलने वाला भुगतान अब उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा इस योजना को भी स्वीकार कर लिया गया हैं। वित्तमंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वेज-सब्सिडी की आवश्यकता को देखते हुए उसका विस्तार आगामी दिसम्बर तक किया जा रहा हैं और इसके योग्यता दायरों में भी कुछ और अधिक राहत दी गई हैं जिससे यह लाभ अधिक से अधिक कैनेडियनस को मिल सके। कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया के कई देश इस समय गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, परंतु कैनेडा की स्थिति नियंत्रित हैं। केंद्र सरकार भी समय-समय पर देश के व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं आरंभ कर रही हैं, जिससे इसका लाभ वित्तीय स्थिति को सुधारने में मिले और जल्द ही देश में सभी बिजनेसों की रि-ओपनींग कर दी जाएंगी, जिससे जल्द ही आर्थिक स्थिति सामान्य होने की संभावना भी जताई जा रही हैं। विक्लांगों को मिलने वाले प्रति व्यक्ति 600 डॉलर के प्रस्ताव पर अभी केवल केंद्र सरकार ने अपनी सहमति दी हैं, परंतु हाऊस ऑफ कोमनस में कोई भी अन्य पार्टी सरकार के साथ समर्थन में नहीं आई हैं, केवल ब्लॉक क्यूबेकोईस ने इस बिल पर अपनी सहमति जाहिर की हैं।

You might also like

Comments are closed.