ईटॉबीकोक के एक घर से 37 वर्ष पुरानी डायरी खोजी गई

टोरंटो। जानकारों के अनुसार गत दिनों एक घर से 37 वर्ष पुरानी डायरी खुदाई में बरामद की गई, जिसे उस घर की ही महिला ने अपने बचपन में छुपाई थी। निक गुन्ज और उसके परिवार ने अपने ट्विटर संदेश द्वारा बताया कि उनके घर के पिछले हिस्से में इस डायरी को वर्ष 1983 में छुपाएं जाने की आशा जताई जा रही हैं जिसे एक संदिग्ध महिला जिसका नाम एलीशन जैनकीन्स बताया जा रहा है ने छुपाई थी। गुन्ज ने मीडिया को बताया कि यह बहुत ही जर्जर और विषाणु युक्त हो गई हैं, जिसमें परिवार के बहुत से पुराने पिक्चर आदि शामिल हैं। उनके पूरे परिवार ने इसे एक मिशन के तौर पर ढूंढा और अब उन्हें इसके पूरा होने पर बहुत अधिक प्रसन्नता हैं। गुन्ज ने बताया कि इस डायरी के बाहरी पन्ने पर ही इसे न पढ़ने की चेतावनी लिखी गई हैं, जिसकी लिखावट से यह ज्ञात होता है कि इसे एक 9 या 10 वर्ष के बच्चे ने लिखा हैं जिसे लिखने से रोका जा रहा था। लेकिन उन्होंने यह भी आंशका जताई कि वह 9 या 10 साल का बच्चा अब कहा होगा इसका किसी को नहीं पता। उन्होंने यह भी बताया कि इसे बहुत ही संभाल के रखा गया हैं और माना जा रहा है कि इसमें कई आश्चर्य जनक बातें शामिल होने की संभावना हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की गई होगी। उन्होंने ऐसी गुप्त पुस्तकों के बारे में कई सोशल मीडिया साईटस पर पढ़ा था, परंतु वह उनके घर में मिलेगी यह उन्हें आशा नहीं थी। वह और उनका परिवार बहुत अधिक उत्साहित हैं। वहीं फेसबुक पर इस संदेश को देखने के पश्चात डायरी की लेखिका जैनकीन्स ने भी दावा किया है कि उन्होंने यह डायरी अपने छोटे भाई से छुपाने के लिए वहां छुपाई थी और इसमें वैनकुअर से लगभग 4000 किलोमीटर दूर होने वाली बाढ़ आदि की जानकारी भी लिखी गई हैं, उन्हें बहुत अधिक प्रसन्नता है कि इतने वर्षों के पश्चात उनकी लिखी डायरी मिल गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इतने वर्षों के पश्चात उन्हें याद नहीं कि उन्होंने इस डायरी में क्या लिखा था, परंतु उन्हें इस बात का कौतूहल रहेगा कि उसे वह अवश्य देखें इसके लिए वह गुन्ज से संपर्क बनाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने इस बात की भी प्रसन्नता जताई कि गुन्ज ने अपनी महानता दिखाते हुए उस डायरी को अभी तक पढ़ा नहीं और इसकी जानकारी सोशल मीडिया में दी, जोकि एक सभ्य नागरिक की पहचान हैं।

You might also like

Comments are closed.