अमेरिका : कोविड-19 से 5.48 लाख से अधिक लोगों की मौत

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.48 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 3.02 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,48,825 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,02,18,380 हो गयी है। अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,928 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 24,382 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 58,815 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 48,039 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 33,142 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,498, मिशीगन में 17,047, मैसाचुसेट्स में 17,086 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,960 लोगों की मौत हुई है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

You might also like

Comments are closed.