रानी बनेंगी ‘मर्दानी’, नई फि़ल्म की तैयारी के लिए पहुंची पुलिस स्टेशन

Rani-rani-mukherjee-34252070-500-331मुंबई: अपनी आने वाली फिल्म ‘मर्दानी’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहीं रानी मुखर्जी ने किरदार को बेहतर तरीके के समझने के लिए मुंबई पुलिस में क्राइम ब्रांच के चीफ से मुलाकात की है। वे अपने रोल में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहतीं।
निर्देशक प्रदीप सरकार और रानी मुखर्जी ने इससे पहले 2007 में रिलीज हुई ‘लागा चुनरी में दाग’ में साथ काम किया था। हालांकि वह फिल्म नहीं चली, लेकिन एक-दूसरे के शांत पड़ चुके करियर को कहीं न कहीं सहारा देने के लिए वे फिर साथ आ रहे है ́।
प्रदीप की नई फिल्म का नाम ‘मर्दानी’ है, जिसका यशराज बैनर के आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका रानी मुखर्जी कर रही हैं जिनसे आदित्य की शादी की बातें बहुत वक्त से चल रही हैं। चूंकि फिल्म में उन्हें एक गंभीर पुलिस अधिकारी की भूमिका करनी है इसलिए तैयारी में वे कोशिशें भी नई कर रही हैं। मंगलवार को उन्होंने इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस में क्राइम ब्रांच के मशहूर चीफ हिमांशु रॉय से मुलाकात की।
मुलाकात का मकसद था कि वे इस पद पर काम करने वालों के तौर-तरीकों, शारीरिक भाव-भंगिमा और जीवन शैली को समझना चाहती थीं। उनकी ये मुलाकात दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस मुख्यालय में एक घंटा चली।
इस बारे मे ́ पूछने पर हिमांशु रॉय ने बताया, ‘अपनी आनेवाली फिल्म ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी एक क्राइम ब्रांच के
पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही हैं। वे जानना चाहती थीं कि एक क्राइम ब्रांच का अधिकारी कैसे काम करता है, किन तरीकों से मामलों की जांच करता है, उस अधिकारी की शारीरिक भाव-भंगिमा कैसी होती है और उसकी जीवन शैली क्या होती है। ताकि एक पुलिस अधिकारी के रोल में वे ढल सकें।’
उन्होंने बताया कि रानी ने पुलिस कामकाज के दौरान सामने आने वाले खतरों के बारे में भी जानना चाहा। हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर रानी ने किसी भी तरह की बात करने से इनकार कर दिया। यशराज के साथ उनकी पिछली फिल्म ‘दिल बोले हडिप्पा’ थी, जिसने दर्शकों को काफी निराश किया था। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने तलाश’ और ‘अय्या’ जैसी फिल्में भी की थीं।

You might also like

Comments are closed.