जर्मनी में कृषि मंत्री के इस्तीफे से सियासी संकट, मार्केल ने जताई निराशा

बर्लिन. जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल कृषि मंत्री हंस पेटर फ्रेडरिक के इस्तीफे के बाद सियासी संकट से काफी निराश नजर आईं। उन्होंने कहा कि फ्रेडरिक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

उन्होंने देश में नवनाजीवादियों के कत्ल के बाद देश की सुरक्षा संस्थाओं को संचालित करने के लिए फ्रेडरिक के योगदान को काफी सराहा। मार्केल ने फ्रेडरिक के इस्तीफे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिर से अपना ईमानदार व्यवहार दिखाया है और अपनी राजनीतिक जिम्मेदारी निभाई है।

गौरतलब है, फ्रेडरिक पर गृह मंत्री के तौर पर गोपनीय जानकारियां एसपीडी के आला नेताओं के साथ साझा करने का आरोप लगा है। इस मामले में दवाब झेल रहे फ्रेडरिक ने शुक्रवार को कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

जर्मनी के अभियोक्ता अब पूर्व गृह मंत्री फ्रेडरिक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने इससे पहले भारतीय मूल के पूर्व सांसद सेबस्टियन एडाथी के घर की तलाशी ली। उन पर बच्चों की पोर्नोग्राफी रखने के आरोप हैं। एडाथी जर्मन सरकार में शामिल पार्टी एसपीडी के अहम सदस्य हैं।

मामला सामने आने से पहले ही सेहत का हवाला देते हुए एडाथी ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है अपने खिलाफ जांच किए जाने की जानकारी उन्हें पहले ही मिल गई थी और उस वक्त फ्रेडरिक गृहमंत्री थे।

You might also like

Comments are closed.