युक्ता मुखी को मिला तलाक

26_06_2014-25yuktamookhy1मुंबई। पूर्व मिस व‌र्ल्ड युक्ता मुखी को अपने पति प्रिंस तुली से तलाक मिल गया है। फैमिली कोर्ट ने मंगलवार को तलाक को अपनी मंजूरी दे दी थी। इसके बाद बुधवार को बांबे हाई कोर्ट ने युक्ता की ओर से पति और उनके घरवालों के खिलाफ दर्ज कराए आपराधिक मुकदमे को रद कर दिया। युक्ता और तुली ने 2008 में शादी की थी।

तुली के वकील फिलजी फेडरिक ने बताया कि बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट ने मंगलवार को दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी। दोनों आपसी सहमति के आधार पर अदालत से तलाक मांगा था। बॉलीवुड अभिनेत्री युक्ता ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में तुली और उनके परिजनों के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। बुधवार को दोनों पक्षों के वकीलों ने हाई कोर्ट को सूचित किया कि युक्ता और तुली के बीच रजामंदी से तलाक हो चुका है, लिहाजा तुली के घरवालों के खिलाफ दर्ज घरेलू हिंसा का मुकदमा रद कर दिया जाए। इसके बाद हाई कोर्ट ने तुली के घरवालों के खिलाफ दर्ज मुकदमा को रद कर दिया।

बताया जा रहा है कि युक्ता और तुली के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि वह अपने पूर्व पति से किसी तरह का मुआवजा नहीं लेंगी, जबकि तुली अपने बच्चे की कस्टडी हासिल करने के लिए किसी तरह का मुकदमा नहीं करेंगे।

You might also like

Comments are closed.