सलमान, आमिर और शाहरुख को भी पीछे छोड़ेंगे ये नए सितारे

23_06_2014-23allia1मुंबई। हिंदी फिल्मों में कुछ सितारे ध्रुवतारे की तरह टिक गए हैं। दशकों से कामयाब इन सितारों की चमक फीकी नहीं पड़ रही है। दर्शक भी इन्हें पसंद करते हैं। वे इनकी फिल्मों के लिए उतावले होते हैं। खानत्रयी (सलमान, आमिर और शाहरुख) का जादू बरकरार है। इस साल के आरंभ में सलमान खान की ‘जय हो’ आ चुकी है। इस फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। 2014 की दूसरी छमाही में सलमान, आमिर और शाहरुख का जलवा दिखेगा। ईद, दीवाली और क्रिसमस के मौके पर आ रही इनकी फिल्में देश के सभी सिनेमाघरों में त्योहार का माहौल बनाएंगी।

दर्शकों के भरोसे पर खरे

पिछले छह महीनों में या यूं कहें कि 2014 की पहली छमाही में कुछ नए सितारों ने अपनी चमक दिखाई है। हिंदी फिल्मों में नवोदित सितारों की ऐसी चमक लंबे समय के बाद नोटिस की जा रही है। ये सभी सितारे अपनी दूसरी-तीसरी फिल्मों से बाजार, इंडस्ट्री और दर्शकों को भरोसा दे रहे हैं कि वे अपनी सामथ्र्य से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इन सितारों की फिल्मों का बिजनेस संतोषजनक है। वे पुराने लोकप्रिय सितारों की परंपरा आगे बढ़ाने के लिए जरूरी गुणों से लैस हैं। यहां तक कि उनमें से कुछ 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुके हैं।

जल्द आएगी नई त्रयी

नवोदित सितारों में पहला नाम रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा का आता है। यशराज फिल्म्स की फिल्मों से आए रणवीर और परिणीति ने दूसरे बैनरों की फिल्मों की कामयाबी से साबित किया है कि वे यहां टिकने वाले हैं। दोनों कॅरियर के प्रति सीरियस हैं और संभलकर फिल्में चुन रहे हैं। इनके बाद आए कलाकारों में अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, आदित्य राय कपूर, टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन, पत्रलेखा, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, स्वरा भास्कर, तमन्ना और साकिब सलीम के नाम लिए जा सकते हैं। अगलेे एक साल में पता चलेगा कि इनमें से कौन अगली कतार में आया और कामयाब त्रयी बना। यह संयोग ही है कि अगली कतार में तीन सितारे ही रहते हैं। फिलहाल सभी ने बॉक्स आफिस की कामयाबी से उम्मीदें जगा दी हैं। निर्माता इनमें निवेश करने के लिए तैयार हैं। वे इन्हें फिल्म बिजनेस के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।

प्रयोग के दौर में पुराने

कह सकते हैं कि जल्दी ही नवोदित सितारे कमान संभालेंगे। 50 की उम्र छू रहे पहले के सभी सितारे प्रौढ़ हो चुके हैं। देर-सबेर ये नए सितारे अपनी चमक से उनकी रोशनी फीकी कर देंगे। हालांकि समय बदल चुका है। अमिताभ बच्चन से प्रौढ़ सितारों को केंद्र में रख कर कामयाब फिल्में बनाने का प्रयोग चल रहा है। सलमान, आमिर, शाहरुख, सैफ खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन यथासंभव टिके रहने की कोशिश करेंगे। उनके लिए फिल्में भी लिखी जाएंगी। फिर भी नए सितारों की बढ़ती धमक और धाक ने संकेत दे दिया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री नए सितारों के स्वागत के लिए तैयार है। नवोदित सितारे दम-खम से बढ़े आ रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.