आतंकियों ने रिहा किए 45 शांति सैनिक

संयुक्त राष्ट्र। सीरिया और इजरायल के बीच गोलान इलाके से अगवा 45 शांति सैनिक रिहा कर दिए गए हैं। अलकायदा से जुड़े अल नुसरा फ्रंट के आतंकियों ने गत 28 अगस्त को इन्हें अगवा कर लिया था।

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा, इन सभी का स्वास्थ्य अच्छा है। सभी शांति सैनिक फिजी के हैं। उन्हें इजरायल और सीरिया के बीच 1974 में हुए युद्धविराम समझौते की निगरानी के लिए गोलन हाइट्स में यूएन पर्यवेक्षक सेना में तैनात किया गया था। अल नुसरा आतंकियों द्वारा घेर लेने के बाद उन्होंने हथियार डाल दिए थे। आतंकियों ने फिलीपींस के शांति सैनिक दल पर भी हमला किया था, लेकिन वह बच निकलने में सफल रहे थे। अपहृत सैनिकों के बदले में आतंकियों ने अपने एक साथी की रिहाई, पैसा और काली सूची से संगठन का नाम हटाने की मांग की थी। आतंकियों ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर शांति सैनिकों की रिहाई का एलान किया था।

You might also like

Comments are closed.