सीमा विवाद का न्यायसंगत समाधान चाहता है चीन

बीजिंग। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे से पहले चीन ने कहा कि वह भारत के साथ सीमा विवाद का न्यायसंगत समाधान चाहता है। चीन का मानना है कि यह काम दोनों देश के बीच सलाह मशविरा और वार्ता के जरिए हो। इसके लिए दोनों देश के बीच विश्वास और क्षमता होनी चाहिए।

इस बारे में चीन के रक्षा विभाग की प्रवक्ता हुआ चुनयेंग ने कहा कि जहां तक सीमा विवाद का मुद्दा है, हम सीमा पर शांति चाहते हैं। हम बातचीत और विचार विमर्श से मसले का न्यायसंगत और उचित समाधान चाहते हैं।

प्रवक्ता से पूछा गया कि चीन द्वारा तिब्बत क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से चिंतित भारत, चीन से लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की योजना बना रहा है। इस पर प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखना होगा। प्रवक्ता ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बात संबंधी जवाब टालने की कोशिश की। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 9 दिनों की चार देशों की विदेश यात्रा पर आज दुशांबे के लिए रवाना हुए। शी ताजाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका और भारत की यात्रा पर निकले हैं। वह 17 सितंबर को तीन दिनों के दौरे पर भारत पहुंचेंगे।

You might also like

Comments are closed.