शरीफ को हटाने पर पाकिस्तान पर अमेरिकी प्रतिबंध संभव

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अवैध तरीके से हटाया जाना पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह बन सकता है। यह बात अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कही गई है।

‘पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति’ नामक कांग्रेसनल रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि शरीफ के निष्कासन की कोई भी प्रत्यक्ष सैन्य कार्रवाई पाकिस्तान को मिलने वाली विदेशी मदद पर अमेरिका के लोकतंत्र संबंधी प्रतिबंधों के नए दौर की वजह बन सकती है।

डॉन ने बुधवार को रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इसके चलते अमेरिका की ओर से 9/11 के हमले के बाद से चलाए जा रहे उच्च प्राथमिकता वाले सहायता कार्यक्रमों पर भी अनिश्चितकालीन रोक लग सकती है। इस रिपोर्ट में इस बात को लेकर भी आगाह किया गया है कि पाकिस्तान में जारी सियासी संकट का असर भारत के साथ उसके संबंधों पर पड़ सकता है। क्योंकि विदेश नीति पर ताकतवर सेना के प्रभाव में वृद्धि हो रही है।

स्वतंत्र कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सेना का देश की विदेश और रक्षा नीतियों पर खुलेतौर पर प्रत्यक्ष नियंत्रण अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान के दृष्टिकोण में बदलाव ला सकता है। समय के साथ यह बदलाव नीतिगत ढांचे में तब्दील हो सकता है जो अफगान में भारत के प्रभाव के विरुद्ध हो सकता है।

You might also like

Comments are closed.