उत्तरी म्यांमार में विद्रोहियों और सेना में भीषण लड़ाई

बीजिंग। उत्तरी म्यांमार सेना और काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (केआइए) के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। काचिन राज्य में आमने-सामने की इस लड़ाई में कम से कम 2000 लोग फंस गए हैं। इनमें छोटे बच्चों और आभूषण व्यापारियों समेत सैकड़ों चीनी नागरिक भी शामिल हैं।
अधिकारियों का कहना है कि यहां फंसे हुए लोगों के पास सीमित मात्रा में खाने और पीने की व्यवस्था है। यहां लोगों को चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। चीनी दूतावास अधिकारी का कहना है कि विदेश मंत्रालय इन खबरों की पुष्टि कर रहा है और अभी तक किसी चीनी नागरिक की ओर से सहायता का निवेदन नहीं मिला है।
दूसरी ओर इंडिपेंडेंस आर्मी के कमांडर ने चीनी अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि चीनी नागरिकों को लड़ाई के क्षेत्र से सुरक्षित जगह ले जाया जायेगा। हालांकि सरकारी सेना द्वारा जारी गोलीबारी के कारण लोगों को वहां से हटाने की संभावना अभी नहीं है।

You might also like

Comments are closed.