यूक्रेन ने दोनेत्स्क हवाई अड्डे से विद्रोहियों को खदेड़ा

कीव। सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण दोनेत्स्क हवाई अड्डे पर कब्जे को लेकर यूक्रेन और विद्रोही नेता अलग-अलग दावा कर रहे हैं। यूक्रेन ने जहां विद्रोहियों को उस क्षेत्र से खदेड़ने की बात कही है, वहीं विद्रोहियों ने दावा किया कि कीव के तमाम प्रयासों के बावजूद वे हवाई अड्डे पर कब्जा बनाए हुए हैं।
राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने कहा कि वह किसी भी को यूक्रेन की जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे। विद्रोही नेता ने अलेक्जेंडर जखारशेंको ने सोमवार को कहा कि हवाई अड्डे पर कब्जा करने के यूक्रेन की सेना के तमाम प्रयासों को उनके लड़ाकों ने विफल कर दिया है। यूक्रेन के सैन्य प्रवक्ता आंद्रेई लायशेंको ने बताया कि हवाई अड्डे से लगते तकरीबन पूरे इलाके पर सेना ने फिर से कब्जा कर लिया है। सेना के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच अभी भी गोलीबारी जारी है, स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है।
संयुक्त राष्ट्र ने ताजा लड़ाई पर गंभीर चिंता जाहिर की है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि यूक्रेन के इस रवैये से शांति प्रयासों को धक्का लगेगा। पोरोशेंको बृहस्पतिवार को रूसी राष्ट्रपति की ओर से पेश शांति योजना को पहले ही खारिज कर चुके हैं। यूक्रेन और विद्रोहियों के बीच पिछले साल सितंबर में मिंस्क शांति समझौता हुआ था। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर इसकी अवहेलना का आरोप लगा रहे हैं।
दूसरी तरफ, पिछले सप्ताह एक बस पर हुए हमले में मारे गए 13 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को हजारों की संख्या में लोग राजधानी कीव में इकट्ठा हुए। यूक्रेन के राष्ट्रपति पोरोशेंको ने इन्हें संबोधित करते हुए कहा कि एकता से ही हम विद्रोहियों को हरा सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यूक्रेन संघर्ष में अब तक 48 सौ से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

You might also like

Comments are closed.