अमेरिका के नहीं मानने पर भारत कहीं और से खरीदेगा ड्रोन

वाशिंगटन। अमेरिका के ड्रोन नहीं देने की स्थिति में भारत इस मानवरहित विमान को कहीं और से खरीद सकता है। अमेरिका के प्रभावशाली सीनेटर और सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष मार्क वार्नर ने ओबामा प्रशासन को आगाह किया है।
उन्होंने कहा,’यदि अमेरिका राजी नहीं हुआ तो भारत कहीं और से ड्रोन हासिल कर सकता है।’ अमेरिकी विचार समूह ‘अटलांटिक काउंसिल’ को संबोधित करते हुए वार्नर ने यह बात कही। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी रक्षा उप मंत्री फ्रैंक केंडेल अगले सप्ताह नई दिल्ली आ रहे हैं। यहां वह रक्षा खरीद पर बातचीत कर सकते हैं।

सफल रहेगा दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आ रहे हैं। वार्नर भी उनके साथ भारत आ रहे हैं। वार्नर ने कहा कि ओबामा का भारत दौरा सफल रहेगा।

You might also like

Comments are closed.