अमेरिका में बर्निंग ट्रेन बनी 109 डिब्बों वाली मालगाड़ी

वर्जीनिया। अमेरिका के पश्चिमी वर्जीनिया प्रांत में कच्चा तेल लेकर जा रही 109 डिब्बों की मालगाड़ी सोमवार को पटरी से उतरने के बाद बर्निंग ट्रेन में तब्दील हो गई। ट्रेन में हर दस मिनट में दहला देने वाले धमाके होते रहे। इस हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास के दो सौ घर आनन-फानन में खाली करा लिए गए।

एक नदी के पुल पर पटरी से उतरने से ये हादसा हुआ। ट्रेन के कुछ डिब्बे नदी में गिरने से पानी पर भी बड़ी मात्रा में तेल फैल गया।

पश्चिमी वर्जीनिया के सुरक्षा और आपात प्रबंधन के प्रभारी राबर्ट जेलेसिस ने बताया कि टे्रन उत्तरी डकोटा से वर्जीनिया के तटीय शहर यॉर्कटाउन जा रही थी। हादसे के बाद तेज विस्फोट हुआ और तेल कानाव्हा नदी में फैल गया। दुर्घटना की वजहों का अभी पता नहीं चल सका है।

जेलेसिस ने कहा कि धुंए की वजह से सांस लेने में तकलीफ होने पर एक व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में किसी के घायल होने या मरने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर मौजूद रहे पश्चिमी वर्जीनिया के एक पुलिस अधिकारी ग्रेग डकवर्थ ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों में लगातार कुछ कुछ देर बाद धमाके होते रहे।

You might also like

Comments are closed.