मसरत आलम रिहाई केस: पीएम मोदी के बयान की बड़ी बातें

modi 5

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई मामले में आज संसद में हंगामे के बाद अपना बयान दिया. पीएम ने इस मुद्दे पर कहा कि सरकार देश की एकता-अखंडता के खिलाफ कोई बात बर्दाश्त नहीं करेगी. पीएम ने अपने बयान में क्या बड़ी बातें कहीं? जानें

  • देश में जो आक्रोश का स्वर है उस आक्रोश में आक्रोश के साथ मेरा भी स्वर.

  • जम्मू-कश्मीर में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में केंद्र को जानकारी नहीं. रिहाई के बारे में भारत सरकार को जानकारी नहीं दी गई, सलाह भी नहीं ली गई.

  • देश की एकता-अखंडता के खिलाफ कोई कदम मंजूर नहीं. संविधान की मर्यादा में कदम उठाए जाएं.

  • विपक्ष कृपा करके हमें देशभक्ति मत सिखाए. आतंकवाद पर दलगत राजनीति नहीं.

  • एक स्वर से अलगाववाद के खिलाफ आवाज उठाएंगे. अलगाववादी ताकत और उसका समर्थन करने वालों का विरोध भी करते हैं.

  • केंद्र ने मुफ्ती सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी समर्थित सरकार है इसलिए विपक्ष को आलोचना का पूरा हक.

You might also like

Comments are closed.