पप्पू यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप, भेजा गया नोटिस

pappuyadav23पटना। पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से स्पष्टीकरण मांगा है। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामदेव भंडारी ने नोटिस के जरिये पप्पू से 15 दिन में जवाब देने को कहा है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नोटिस मिलेगा तो उसे जला देंगे। नोटिस में भंडारी ने पप्पू से कहा है कि पिछले कुछ दिनों से आप राजद की घोषित नीतियों, रणनीतियों और निर्देशों के खिलाफ काम कर रहे हैं। यहां तक कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ भी मीडिया में लगातार बयान दे रहे हैं। आपके इस आचरण में दल विरोधी गतिविधियों की बू आ रही है। नोटिस में मांझी सरकार को समर्थन, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का दुरुपयोग और मीडिया में पार्टी विरोधी बयान को मुद्दा बनाते हुए तीन बिंदुओं पर सफाई मांगी गई है। पप्पू यादव ने कहा कि ऐसी किसी नोटिस की जानकारी उन्हें नहीं है। जब मिलेगी तो सम्मानपूर्वक उसे जला देंगे। कहा, वह लालू प्रसाद का सम्मान करते हैं और आगे भी करेंगे।

You might also like

Comments are closed.